
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की सोच अब तक ये रही है कि वे प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर रखना चाहते हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में संतुलन बनाने के लिए और दोनों ही विभागों में अधिक गहराई रखने के लिए वे ऐसा चाहते हैं। ये बात किसी से अब छिपी नहीं है। यह एक बार फिर तब साबित हुआ, जब बुधवार को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में 3 बदलाव हुए। तीन में से दो बदलावों में ऑलराउंडर नजर आए और कुलदीप यादव को एक बार फिर इस बात की कीमत चुकानी पड़ी कि वे स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। गंभीर की इस सोच पूर्व क्रिकेटर नाखुश हैं।
सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में अनुपस्थिति पर हैरानी जताई। गंभीर पर कटाक्ष करते हुए डोडा गणेश ने कुलदीप से कहा है कि उनको आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में उत्तर प्रदेश के लिए शीर्ष क्रम में खेलना चाहिए, ताकि टेस्ट टीम में वे अपनी जगह बना सकें। उन्होंने एक्स पर लिखा, "कुलदीप को रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए टॉप 3 में बल्लेबाजी करनी चाहिए और कुछ रन बनाने चाहिए, ताकि टेस्ट में भारत के लिए खेलने के लिए चुना जा सके। मुझे कोई और तरीका नहीं दिखता जिससे वह इस सेटअप में अपनी जगह बना पाएंगे, जहां किसी की सेकेंड्री स्किल टीम के चयन को निर्धारित करती है।"
एजबेस्टन टेस्ट के लिए ये लगभग तय माना जा रहा था कि मैनेजमेंट भले ही जसप्रीत बुमराह को लेकर कुछ भी बयान दे रहा हो, लेकिन वे वर्कलोड के कारण बाहर बैठेंगे। ऐसे में संभावना थी कि कुलदीप यादव को प्लेंग इलेवन मे शामिल किया जा सकता है, क्योंकि लीड्स में सीरीज के पहले मैच में भारत के पास विकेटटेकर बॉलर नहीं थे। यही कारण है कि ये चाइनामैन बॉलर इंग्लैंड के होश उड़ा सकता है, भले ही उसे पिच से ज्यादा मदद ना मिले। बर्मिंघम में टॉस के समय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "हम कुलदीप को खिलाने के पक्ष में थे, लेकिन पिछले मैच को देखते हुए हमारा निचला क्रम अच्छा नहीं कर पाया, इसलिए हमने बल्लेबाजी में कुछ गहराई जोड़ने का फैसला किया।"