
अंबाला
हरियाणा के परिवहन विभाग में मोटर व्हीकल इंस्पैक्टर (एम.वी.आई.) और बिजली निगम में चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पैक्टर (सी.ई.आई.) दफ्तर पर जल्द ही सी.एम. फ्लाइंग की टीम दस्तक दे सकती है। इन दोनों दफ्तरों में भ्रष्टाचार होने की आशंका खुद विभाग के मंत्री अनिल विज ने जाहिर की है।
विज ने अपने इन दोनों विभागों में भ्रष्टाचार की पड़ताल के लिए सी. एम. फ्लाइंग के मुखिया को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्हें अपने दो विभागों ऊर्जा विभाग से संबंधित चीफ इलेक्ट्रिक इंस्पैक्टर और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी (आर.टी.ए.) ऑफिस में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि जैसे दूसरे विभागों में सीएम फ्लाइंग सरप्राइज इन्स्पेक्शन करती है, वैसे ही इन विभागों की भी आकस्मिक जांच करे। विज ने ये भी कहा है कि यदि इन विभागों में कोई अधिकारी या कर्मचारी पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इससे पहले विज ने अपने श्रम विभाग में खुद ही बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया था। जिसमें अब जांच के बाद कई अफसरों पर गाज गिर सकती है।
दोनों पदों पर तैनाती के लिए मंत्री के पास आ रही है ज्यादा सिफारिशें
सी. एम. फ्लाइंग को मंत्री अनिल विज के पत्र लिखने की पहली वजह ये बताई जा रही है कि उन्हें ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में मोटर वेहकिल इंस्पैक्टर (एम. वी.आई.) और ऊर्जा विभाग में चीफ इलेक्ट्रिक इंस्पैक्टर (सी.ई.आई.) की पोस्टिंग के लिए तमाम जगहों से सिफारिशी नोट आ रहे है। विज को कहा जा रहा है कि इन पदों पर आप उनकी पसंद के अधिकारियों को ही पोस्टिंग दें।
विज को इन सिफारिशी फोन के बाद इन दोनों विभागों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का शक हुआ है। क्योंकि ये सीधे-सीधे बड़े स्तर पर पब्लिक डीलिंग करते हैं, जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं। उनका इन पदों पर बैठे अधिकारी मोटी रकम लेकर उल्टे सीधे काम करते हैं। उन्होंने विभागीय स्तर पर भी पत्र लिखने से पहले इन दोनों विभागों की इन पदों का इनपुट मंगाया है।