
खरड़
यहां खरड़ फ्लाईओवर पर एक कार में अचानक आग लग गई, जिसके बाद कार जलकर राख हो गई। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार चालक बलराम सिंह अपनी वरना कार में अमृतसर से चंडीगढ़ जा रहा था। के.एफ.सी. के सामने फ्लाईओवर पर अचानक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हो गया, जब धुआं निकला तो कार चालक ने बहादुरी से गाड़ी रोकी और तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड के फायरमैन वरिंदर सिंह, नवतेज सिंह, सुखप्रीत सिंह दुर्घटनाग्रस्त कार के पास पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। ट्रैफिक जाम के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी गलत साइड से आना पड़ा। हालांकि अन्य कार चालकों ने उनका वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया, लेकिन आग पर काबू पाने के लिए किसी ने कोई कार्रवाई नहीं दिखाई।