
मुंबई,
अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने फिल्म 'स्टोलेन' को एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स 2025 में दो नॉमिनेशन मिलने पर खुशी जताई है। अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपनी फिल्म स्टोलेन की सफलता से बेहद खुश हैं। यह फिल्म लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है और अब इसे एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स 2025 में दो बड़े अवॉर्ड्स, बेस्ट फीचर फिल्म (फिक्शन) और बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है। साल 2025 की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जा रही स्टोलेन को इसकी दमदार कहानी, शानदार अभिनय और दिलचस्प निर्देशन के लिए खूब सराहना मिली है।
इस मौके पर अपनी खुशी जताते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, "स्टोलेन को हमेशा ही एक यूनिवर्सल ऑडियंस के लिए बनाया गया था। ऐसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स में दो कैटेगरी में नॉमिनेट होना गर्व की बात है। बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का नॉमिनेशन इस बात को भी बताता है कि यह फिल्म कितनी दमदार प्रोडक्शन रही है। यह सब गौरव (प्रोड्यूसर) और करण तेजपाल (डायरेक्टर) की विज़न और हिम्मत का नतीजा है कि आज स्टोलेन भारत का प्रतिनिधित्व इतनी बड़ी जगह पर कर रही है। यह इस साल की अकेली भारतीय फिल्म है जो एशिया की बेहतरीन फिल्मों के साथ कम्पटीशन कर रही है। हमारी टीम के लिए यह गर्व का पल है।" इन नॉमिनेशनों के साथ स्टोलेन इस साल की सबसे चर्चित और सराही गई फिल्मों में और मज़बूती से अपनी जगह बना रही है, और अभिषेक बनर्जी एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि वे अपनी पीढ़ी के सबसे बहुमुखी और असरदार कलाकारों में से एक हैं।