 
                यमुनानगर 
यमुनानगर के व्यासपुर में प्राचीन और ऐतिहासिक कपालमोचन मेला की तैयारियों के बीच संतों और महंतों के बीच मतभेद सामने आए हैं। कई वर्षों से अमृत स्नान के साथ मेले की शुरुआत करने वाले संत समुदाय अब शाही स्नान को लेकर दो गुटों में बंट गए हैं।
एक गुट ने हाल ही में हुई बैठक में महंत शोभा दास की अगुवाई में अमृत स्नान शोभायात्रा निकालने का फैसला लिया, लेकिन स्थानीय महंतों ने इस निर्णय पर असहमति जताई है। उनका कहना है कि अब तक शाही स्नान की अध्यक्षता साधु षड्दर्शन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामस्वरूप के नेतृत्व में होती थी, जिनके निधन के बाद नई अध्यक्षता पर एक राय नहीं बन पाई है।
विवाद को सुलझाने के लिए महंत शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को घमंडी दास उदासीन डेरा, कपालमोचन में संतों और महंतों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें शाही स्नान की रूपरेखा पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

 
                     
                     
                    