 
                चंडीगढ़ 
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हरियाणा में उत्साहपूर्ण माहौल रहा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फतेहाबाद में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने दौड़ में शामिल प्रतिभागियों पर फूलों की वर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में जो भूमिका निभाई, वह सदैव प्रेरणादायक रहेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का आह्वान किया।
 
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा झज्जर में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। यहां उन्होंने महर्षि दयानंद स्टेडियम से शुरू हुई रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। इस रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों,युवाओं,बुजुर्गों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। जिसके लिए डा.शर्मा ने सभी की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात में भाजपा के नेतृत्व में विकास की गूंज सुनाई दी, वैसे ही अब बिहार में भी भाजपा के कार्यों का असर दिखेगा।
राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी “वोटों के लिए नाचते हैं,” सहकारिता मंत्री ने कहा कि “राहुल गांधी को कुछ भी कहने की आदत है, लेकिन मोदी जी के मुकाबले कांग्रेस कहीं नहीं ठहरती। वहीं, रोहतक में भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। राई की विधायक कृष्णा गहलावत ने सुभाष चौक से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे।  
विधायक गहलावत ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कुछ दूरी तक स्वयं भी दौड़ीं। इस आयोजन में शिक्षा विभाग, पुलिस, खेल विभाग और अन्य सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रोहतक में कार्यक्रम को हरी झंडी दिखातीं विधायक
कृष्णा गहलावत ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी थी। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी देश के महान नेताओं को उनकी जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर स्मरण कर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाती है।” उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया का सबसे सशक्त देश बनाने में योगदान दें। कार्यक्रम के बाद उन्होंने अशोका रोड पर मनीष ग्रोवर और कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्की लेकर एकता का संदेश दिया।
हरियाणा पुलिस मुख्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
हरियाणा पुलिस द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह ने पुलिस मुख्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के उल्लेखनीय योगदान को याद किया। इस मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में कार्यरत होने के चलते इस दिशा में हमारा उत्तरदायित्व और अधिक बढ़ जाता है। हमारा पहला कर्तव्य है देश की एकता व अखंडता बनाए रखने के साथ-साथ सेवा व सुरक्षा के भाव के साथ समर्पित होकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने पुलिसकर्मियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे पूरी सत्यनिष्ठा व समर्पण भाव से कार्य करें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
 
भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गुरुग्राम में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की और हरी झंडी दिखाकर एकता के लिए दौड़ को रवाना किया। यह दौड़ ताऊ देवीलाल स्टेडियम से शुरू होकर बख्तावर चौक तक गई और पुनः स्टेडियम पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों, युवाओं, अधिकारियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डीसी अजय कुमार व पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्टेडियम में पहुंचने पर स्वागत किया।
 

 
                     
                     
                    