
चंडीगढ़
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन शर्मा ने जानकारी दी है कि HTET का परिणाम आगामी एक सप्ताह के भीतर, यानी 12 अक्टूबर 2025 तक घोषित कर दिया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि परिणाम जारी करने से पहले बोर्ड सुरक्षा ऑडिट (Security Audit) कर रहा है। इसमें उन सभी एजेंसियों की जांच की जा रही है, जिन्होंने परीक्षा में अपनी सेवाएं दी थीं, जैसे कि CCTV कैमरे, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, और अन्य तकनीकी व्यवस्थाएं।
उन्होंने कहा कि रिजल्ट लगभग तैयार है। लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा से पहले हमें संबंधित एजेंसियों को भुगतान करना होता है और यह तय करना होता है कि आगे किन एजेंसियों की सेवाएं ली जाएंगी। यह प्रक्रिया रिजल्ट जारी करने के बाद नहीं की जा सकती, इसलिए कुछ समय लग रहा है।
30 और 31 जुलाई को हुई थी परीक्षा
बता दें कि हरियाणा में एचटेट की परीक्षा 30 व 31 जुलाई को आयोजित की गई थी। HTET पीजीटी लेवल-3 के लिए 1 लाख 20 हजार 943 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा कुल 1 लाख 559 अभ्यर्थियों ने दी। टीजीटी लेवल-2 के लिए 2 लाख 1 हजार 517 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और परीक्षा एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने दी। वहीं पीआरटी लेवल-1 के लिए 82 हजार 917 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। HTET परीक्षा इस बार 3,31,041 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
परीक्षा परिणाम में क्यों हुई देरी ? : शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने परिणाम में हुई देरी के कारणों पर भी बोलते हुए कहा कि "परिणाम में देरी बाहरी एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच गुणवत्ता सुनिश्चित करने की प्रक्रिया के कारण हुई है. पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए बोर्ड किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचना चाहता है. परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग और परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों द्वारा गहन समीक्षा भी की गई है. इन सभी गुणवत्ता जांच प्रक्रियाओं में समय लगने के कारण परिणाम घोषणा में थोड़ी देरी हुई है. डॉ. पवन कुमार ने आश्वासन दिया कि जैसे ही एजेंसियों द्वारा सभी आवश्यक गुणवत्ता जांच और सत्यापन प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी, एचटेट का परिणाम तुरंत जारी कर दिया जाएगा."
शिक्षक बनने के लिए जरूरी एचटेट : एचटेट परीक्षा हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य है. इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों परीक्षार्थियों के लिए ये खबर राहत भरी है. परिणाम जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थी आगामी शिक्षक भर्ती प्रक्रियाओं में शामिल होने के पात्र हो जाएंगे. बोर्ड की इस घोषणा से प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में नई नियुक्तियों का रास्ता भी साफ होने की उम्मीद है.
आप ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट :
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं.
होम पेज पर जाने के बाद HTET रिजल्ट 2025 से जुड़े हुए लिंक की तलाश करें और फिर उस पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल्स जैसे पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
सब्मिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर नज़र आ जाएगा.
इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.