
ओवल
भारत-इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच आज से शुरू हो रहा है. इस मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया 5 मैचों की इस सीरीज को बराबरी पर खत्म कर सकती है. भारत के लिए अच्छी खबर ये है की इंग्लैंड के करिश्माई कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.
कप्तान स्टोक्स पिछले दो टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए दाहिने कंधे की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गए हैं जबकि चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले आर्चर को लगातार दो मैचों में खेलने के बोझ के बाद आराम दिया गया है. तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को भी आराम दिया गया है.
ओली पोप के सामने होगी ये चुनौती
कार्यवाहक कप्तान ओली पोप के लिए यह कड़ी चुनौती होगी क्योंकि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय टीम से पूरी ताकत लगाने की उम्मीद है. भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराकर पांच मैचों की सीरीज को जीवंत रखा है. वह 5वें मैच में सीरीज बराबर करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगा. वहीं अभी 2-1 से आगे चल रहा इंग्लैंड सीरीज जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
भारत के नए कप्तान शुभमन गिल ने अभी तक अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है. उम्मीद है कि सीरीज का अंतिम मैच रोमांचक होगा क्योंकि लगातार बेहतर होते जा रहे गिल की अगुवाई में भारत के पास इंग्लैंड की टीम पर करारा प्रहार करने का मौका है जिसका गेंदबाजी आक्रमण प्लेइंग इलेवन में किसी विशेषज्ञ स्पिनर के नहीं होने से पूरी तरह बदल जाएगा. गिल ने सीरीज में अब तक 722 रन बनाए हैं और वह एक श्रृंखला में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड से केवल 52 रन पीछे हैं.
गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं गिल
यही नहीं उन्हें टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन (732) बनाने के गावस्कर के रिकार्ड (1978-79 बनाम वेस्टइंडीज) को तोड़ने के लिए 11 रन और चाहिए. 25 वर्षीय गिल ने अब तक चार शतक जड़े हैं, जिनमें एक दोहरा शतक और ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछले टेस्ट में खेली गई 103 रनों की मैच बचाने वाली पारी शामिल है. गिल ने मैनचेस्टर में अपने करियर की सबसे निर्णायक पारी खेली और न केवल एक बल्लेबाज, बल्कि एक कप्तान के रूप में भी अपनी प्रतिष्ठा में चार चांद लगाए.
केएल राहुल भी लय में
भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन में अभी तक निरंतरता दिखाई है. उन्होंने अभी तक श्रृंखला में 511 रन बनाए हैं, लेकिन ओवल की बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी.
चोटिल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने चौथे टेस्ट मैच में शतक लगाए थे और उनके शीर्ष छह में बने रहने की संभावना है. भारतीय टीम प्रबंधन आठवें नंबर तक बल्लेबाजी विकल्प रखने में दृढ़ता से विश्वास करता है और इस कारण कुलदीप यादव को एक बार फिर अंतिम एकादश से बाहर रखा जा सकता है.ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे और पंत की अनुपस्थिति में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
ओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI में बड़ा अपडेट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया इस निर्णायक मुकाबले में कुछ जरूरी बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। यह बदलाव टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर माना जा रहा है, जिसके कारण प्लेइंग इलेवन में करुण नायर की वापसी हो सकती है। ऐसे में अगर करुण नायर टीम में आते हैं तो फिर शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट मैच में मौका मिला था।
रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम टेस्ट में साई सुदर्शन भी खेलेंगे और वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी अहम बदलाव के संकेत मिले हैं। आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वहीं अंशुल कंबोज का भी बाहर बैठना तय है। ऐसे में अंशुल की जगह टीम में आकाश दीप सिंह की वापसी होगी। आकाश दीप चोटिल होने की वजह से चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा बुमराह की जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की वापस होनी तय है।
पंत की जगह आएंगे ध्रुव जुरेल
वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय है। पंत को मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में चोट लगी थी। उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में जुरेल उनकी जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जुरेल ने पंत की जगह चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग भी की थी।
कुलदीप यादव को फिर मौका नहीं
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए जीत हासिल करना जरूरी है। अगर टीम इंडिया मैच नहीं जीतती है तो उसे सीरीज गंवाना पड़ जाएगा। शायद ये भी एक वजह हो सकती है कि टीम इंडिया अपने बैटिंग यूनिट को मजबूत करने के लिए करुण नायर को मौका देकर कुलदीप को दरकिनार कर रही है। कुलदीप इस दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है और शायद अंतिम मैत में भी उन्हें मौका नहीं मिले।
ओवल टेस्ट को जीतने की राह हुई आसान; हरी घास होगी खास
चोट और कार्यभार प्रबंधन से जूझ रही इंग्लिश टीम पर भारतीय टीम को एक आखिरी वार करना होगा। अगर यह वार सटीक बैठता है तो भारतीय टीम गुरुवार से शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले को ही नहीं जीतेगी, बल्कि इस सीरीज को भी 2-2 से बराबर कर लेगी। इस सीरीज में अभी तक भारतीय टीम चोट की समस्याओं से जूझ रही थी।
उनके कई खिलाड़ियों को चोट के कारण कुछ टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा तो नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से ही बाहर चले गए। कार्यभार प्रबंधन के तहत जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में तीन ही मैच खेले हैं और उनका अगला टेस्ट खेलना नामुमकिन लग रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण इस टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।
आठ साल बाद टेस्ट में वापसी करके दो मैच खेलने वाले जोफ्रा आर्चर भी चोट के कारण अंतिम एकादश में नहीं चुने गए हैं। एक और तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स चार मैच खेलने के बाद आराम करेंगे। बशीर की जगह शामिल हुए स्पिनर लियाम डासन इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह स्पिन आलराउंडर जैकब बेथल को जगह दी गई है।
घास होगी खास
भारतीय कोच गौतम गंभीर और सरे काउंटी के मैदानकर्मियों के प्रमुख ली फोर्टिस के बीच मंगलवार को गर्मागर्म बहस हुई थी और बुधवार को जब गंभीर पिच देखने पहुंचे तो उसमें काफी घास नजर आ रही थी। हेडिंग्ले, एजबेस्टन, लार्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच के मुकाबले यहां पर ज्यादा घास है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्टोक्स ने भी यह बात कही। पांचों दिन अधिकतर समय आसमान में बादल भी छाए रहने की संभावना है। इसको देखते हुए स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाजी आलराउंडर शार्दुल ठाकुर में से किसे चुना जाएगा, इस पर संशय बरकरार है। बुधवार को जब भारतीय टीम अभ्यास के लिए आई थी तो वर्षा होने लगी थी।
भारत का संयोजन
भारतीय टीम पिछले कुछ मैचों में आठवें नंबर तक की लंबी बल्लेबाजी वाले फार्मूले पर फिर चल सकती है। केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल शीर्ष क्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। साई सुदर्शन या करुण नायर में से कोई एक नंबर तीन पर उतर सकता है। करुण अभ्यास सत्र में नंबर तीन पर खेलते नजर आए। चोटिल ऋषभ पंत की जगह उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर ध्रुव जुरैल खेलेंगे, जबकि पिछले मैच में शतक जड़कर टेस्ट ड्रॉ कराने वाले स्पिन आलराउंडर रवींद्र जडेजा व वॉशिंगटन सुंदर यहां भी बल्लेबाजी क्रम को लंबा करते हुए नजर आएंगे।
इंग्लैंड: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथे, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गुस एटकिंसन, जैमी ओवरटन, जोश टंग.
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन (विकेटकीपर)