
गुड़गांव
गुड़गांव के गोल्फ कोर्स रोड स्थित ग्लोबल फोयर मॉल में रेस्टोरेंट संचालक कोरियन महिला ने मॉल प्रबंधन पर उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि मॉल प्रबंधन ने अपनी मनमानी कर उनके रेस्टोरेंट का बिजली पानी कनेक्शन काट दिया। उनसे 9 लाख रुपए की मांग की जा रही है। जिस तरह से उनका उत्पीड़न किया जा रहा है उससे वह परेशान हैं और अपने देश साउथ कोरिया लौटना चाहती हैं। इस बारे में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दूतावास को भी इसकी जानकारी दी है। वहीं, गुड़गांव पुलिस को भी इसकी शिकायत देकर मदद मांगी है। वहीं, पुलिस ने इस शिकायत पर मॉल प्रबंधन और पीड़ित महिला पक्ष की बैठक कराई है जिसमें रुपयों के लेनदेन का विवाद सामने आया है। अब पुलिस दोनों पक्षों की सोमवार को दोबारा मीटिंग कराएगी जिसमें दोनों ही पक्षों की लीगल टीम भी आमने सामने होगी। इस बैठक के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, कोरियन महिला मैं ह्ययंग ली ने बताया कि वह गुड़गांव में करीब 14 साल से रेस्टोरेंट चला रही है। मॉल में अपने रेस्टोंरेंट के लिए जिस दुकान को उन्होंने रेंट पर लिया है उसका किराया और मेंटीनेंस का भुगतान वह समय पर कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले तीन साल से मॉल प्रबंधन उन्हें परेशान कर रहा है। बार-बार उनके रेस्टोरेंट का बिजली पानी कनेक्शन अवैध रूप से काट दिया जाता है। मॉल प्रबंधन उनसे यह दुकान खाली कराना चाहता है जबकि उन्होंने यह दुकान अपना रेस्टोरेंट बनाने के लिए कानूनी रूप से लीज पर ली हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण उन्हें न केवल मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है बल्कि आर्थिक रुप से भी उन्हें नुकसान हो रहा है। उन्होंने पुलिस को भी शिकायत देकर मॉल प्रबंधन की मनमानी पर रोक लगाने का आग्रह किया था, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई सहायता उन्हें नहीं दी गई। ऐसे में उन्होंने दूतावास को भी एक पत्र लिखकर इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनकी शिकायत पर कार्रवाई न हुई तो उन्हें बुरे अनुभव के साथ वापस अपने देश लौटना पड़ेगा। इसका एक वीडियो बनाकर महिला ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।
वहीं, मामले में गुड़गांव पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि 7 अगस्त को सुशांत लोक थाना पुलिस को इस बारे में शिकायत दी गई थी। इसके बाद मॉल प्रबंधन को 8 अगस्त को थाने में बुलाया गया और दोनों पक्षों के बीच मीटिंग कराई गई। दोनों पक्षों की बैठक के दौरान सामने आया कि महिला करीब 14 वर्ष से उपरोक्त मॉल में एक रेस्टोरेंट चलाती है। इस रेस्टोरेंट से निकले पानी के कारण मॉल की बिल्डिंग को हुए नुकसान की एवज में मॉल प्रबंधन ने महिला को 9 लाख रुपए का डिमांड नोटिस दिया था, परंतु महिला द्वारा 9 लाख रुपए जमा नहीं करवाए गए थे। जिस कारण मॉल प्रबंधन तथा महिला के बीच बिजली पानी को लेकर कुछ विवाद हो गया था। मामला सिविल नेचर का होने के बाद भी गुड़गांव पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की एक मीटिंग करवाई गई थी, जिसमें बिजली पानी के विवाद का समझौता दोनों पक्षों में हो गया था। दोनों पक्षों द्वारा बाकी 9 लाख रुपए के विवाद को निपटाने बारे सोमवार को दोबारा मीटिंग करने का समय लिया गया था। सोमवार को दोनों पक्षों की लीगल टीम की उपस्थिति में मीटिंग करवाई जाएगी।