
दुर्गापुर
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण मां काली और मां दुर्गा के जयघोष के साथ शुरू किया। उनके भाषण में पश्चिम बंगाल को लेकर आगे की रणनीति कि झलक साफ देखी जा सकती थी। उन्होंने 33 मिनट के भाषण के दौरान एक बार भी सीएम ममता बनर्जी का नाम नहीं लिया। वहीं टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बंगाली वोटर्स को लुभाने के लिए वह हथकंडा अपना रहे हैं। उन्होंने कहा, पीएम मोदी जरा लेट हो गए हैं।
मोइत्रा ने कहा, बंगाली वोटर्स को लुभाने के लिए मां काली के जयकारे लगवाने में पीएम मोदी जरा लेट हो गए। मां काली ढोकला ना तो खाती हैं और ना ही कभी खाएंगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से आते हैं और ढोकला वहां की काफी लोकप्रिय डिश है।
शुक्रवार को दुर्गापुर की रैली में प्रधानमंत्री ने सुशासन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किस तरह से बंगाल को आजादी से पहले वाला सम्मान और गौरव मिल सकता है। बीजेपी ने इस बार रणनीति में परिवर्तन किया है। वह नहीं चाहती की उसकी वजह से ममता बनर्जी को और लोकप्रियता हासिल हो। ऐसे में बीजेपी ने टीएमसी की कमियों पर फोकस करने का फैसला किया है लेकिन वह ममता बनर्जी का नाम नहीं ले रही है।
बीजेपी चाहती है कि इस बार विधानसभा में लड़ाई नरेंद्र मोदी बनाम ममता बनर्जी ना बने बल्कि बदलाव बनाम टीएमसी बन जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल को 5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि टीएमसी घुसपैठियों का खुलकर समर्थन कर रही है लेकिन जो लोग इस देश के नागरिक नहीं हैं, उनके खिलाफ ऐक्शन जरूर होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक समृद्ध पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है और ये सारी परियोजनाएं उसी दिशा में एक कदम है।