अमृतसर
शहर में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ा एक्शन लिया जा रहा है। अमृतसर नगर निगम ने कूड़ा प्रबंधन और प्लास्टिक उपयोग नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया है। नॉवेल्टी चौक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अचानक निरीक्षण किया और इस दौरान कई दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करते हुए पकड़ा और उनके चालान काटे।
जिन दुकानदारों पर कार्रवाई हुई, उनमें नॉवेल्टी स्वीट्स और हीरा पनीर जैसी मशहूर दुकानें भी शामिल हैं। दोनों को सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर कड़ी चेतावनी दी गई। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी योगेश अरोड़ा ने बताया कि निगम बार-बार दुकानदारों को निर्देश दे रहा है कि वे कचरा सही तरीके से निपटाएं और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करें, क्योंकि यह पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कई दुकानदार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
अधिकारी अरोड़ा ने कहा कि यह अभियान इस संदेश के साथ चलाया गया है कि “शहर में गंदगी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा ऐसे उल्लंघन पाए गए तो भारी जुर्माना और यहां तक कि दुकान का लाइसेंस रद्द करने जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
