
अंबाला
अंबाला शहर के प्रेम नगर में विशाल मेगा मार्ट में मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब भयंकर आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही कर्मचारी बाहर की ओर दौड़े। कर्मचारियों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास की इमारतों को खाली करवाया गया।
आग लगने से पूरे क्षेत्र में दूर-दूर कर धूंआ फैल गया। मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार पहुंचे। उन्होंने मेगा मार्केट कर्मचारियों से आग लगने के बारे में जानकारी भी ली। फिलहाल आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है।
विशाल मेगा मार्ट के शीशे आग की गर्मी से चटककर गिरने लगे
दरअसल, अंबाला के विशाल मेगा मार्ट में आग लगने की यह घटना आज सुबह 9 बजे की है। गनीमत रही हि यह हादसा उस वक्त हुआ जब मॉल लोगों के लिए बंद था। लोगों को इसके बारे में जब पता चला जब मार्ट में लगे शीशे आग की गर्मी से चटककर गिरने लगे और धुआं बाहर आने लगा। कुछ ही देर में धुआं का गुब्बार इतना ऊंचा हुआ कि दो से तीन किमी दूर से नजर आने लगा।
आग की लपटों को देख बंद कराए गए बैंक
आग की लपटें इतनी तेज हैं कि दो से तीन घंटों में काबू पाना मुश्किल है। मौके पर पहुंचे फायर अधिकारी तरसेम राणा ने बताया कि आग ने कपड़ों के जरिए पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया है। सारा सामान जलकर खाक हो चुका है। उन्होंने बताया कि मौके पर अब तक 8 गाड़ियां आ चुकी हैं, लेकिन आग अब भी सुलग रही है। मॉल से उठ रहीं लपटों को देखते हुए आसपास मौजूद 3 बैंकों को सुरक्षा के लिहाज से बंद करवाए गए हैं। बता दें कि आग बुझा रहे एक दमकल कर्मी का आग और धुआं की वजह से दम घुट गया है। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।