चंडीगढ़
अब आधार कार्ड से जुड़ी परेशानियां होंगी खत्म! UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार सेवाओं को और आसान, तेज और सुरक्षित बनाने के लिए नई डिजिटल व्यवस्था लागू की है। 1 नवंबर 2025 से लोग घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। पहले इसके लिए आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था, लेकिन अब पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पेपरलेस होगी।
पहचान के लिए जरूरी दस्तावेजों में पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र शामिल होंगे। इनकी मदद से आप अपने आधार की जानकारी आसानी से अपडेट कर पाएंगे। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि आधार और पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है। इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। अगर इस तारीख तक लिंक नहीं किया गया, तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड अमान्य (Invalid) हो जाएगा।
अब KYC प्रक्रिया यानी पहचान सत्यापन भी आसान हो जाएगी। बैंक या अन्य संस्थान अब KYC के लिए OTP, वीडियो कॉल या आमने-सामने वेरिफिकेशन का विकल्प देंगे, जिससे यह प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक बन जाएगी। UIDAI का कहना है कि इन नए नियमों से लोगों को तेज, सुरक्षित और डिजिटल आधार सेवाएं मिलेंगी। इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी, साथ ही पहचान से जुड़ी गलतियों में भी कमी आएगी।
