
आष्टा
आज माननीय विधायक महोदय जी की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी आष्टा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी सभा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे माननीय विधायक महोदय जी के भागीरथी प्रयास से सिविल अस्पताल आष्टा में 05 महा से बंद सी. टी. स्कैन मशीन की एक्स रे ट्यूब के लिये राज्य शासन से 24 लाख रू की राशि स्वीकृत करा कर उक्त राशि रोगी कल्याण समिति आष्टा के खाते में हस्तांतरित कराने का पत्र प्राप्त हुआ, जिसके परिपेक्ष में आदरणीय विधायक महोदय जी द्वारा आज मीटिंग आयोजित कर उक्त कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु संबंधित फर्म को तत्काल कार्य आदेश देने हेतु कहा गया, साथ की अस्पताल में सेंटर वाटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम के साथ चिलर, अस्पताल में प्रसूति महिला को एम्बुलेंस से उतारने के स्थान पर टीनशेड का निर्माण कार्य, अस्पताल की टूटी फूटी टाइल्स, दरवाजे, खिड़की आदी की मरम्मद कार्य, छत पर पानी भराव को रोकने की लिए लेवल करने के कार्य, अस्पताल की आवश्यक सामग्री क्रय करने आदि के प्राप्त एस्टीमेंट का अवलोकन कर भंडार क्रय नियमनानुसार कार्य पूर्ण करने की स्वीकृति प्रदान की गई !
साथ ही आष्टा में ट्रामा सेंटर स्थापित करने हेतु पशु चिकित्सालय और वन विभाग की जमीन को अस्पताल कार्य के लिए उपयोग करने हेतु तहसीलदार महोदय आष्टा को जल्द भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु कहा गया, साथ ही रोगी कल्याण से संचालित दुकानों के वार्षिक अनुबंध को नियमानुसार सही करने के निर्देश दिए गए, उक्त मीटिंग में माननीय विधायक महोदय जी, अनुविभागीय अधिकारी महोदय, तहसीलदार महोदय, विधायक प्रतिनिधि श्री उत्थान जी धारवा, श्री सुरेश जी जैन, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी महोदय एवम अस्पताल स्टाफ आदि उपस्थित रहे !