
मुंबई,
टीवी की जानीमानी अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर का कहना है कि सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी' में अन्विता का किरदार निभाना उनके लिये बहुत ही खूबसूरत अनुभव रहा है। सोनी सब, अपने नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो 21 वर्षीय अन्विता (सुम्बुल तौकीर)की कहानी है, जो छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी है और अपने टूटते परिवार की अनपेक्षित आधारशिला बन जाती है। एक ओर उसका पिता शराब की लत से जूझ रहा है तो दूसरी ओर मां उन्हें पहले ही छोड़ चुकी है, ऐसे में अन्विता अपने सपनों और पढ़ाई की कुर्बानी देकर अपने भाई-बहनों के लिए बेहतर भविष्य गढ़ने में लग जाती है।
सुम्बुल तौकीर काफी समय के बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं। सुम्बुल तौकीर ने संवाद एजेंसी ‘यूनीवार्ता’ साथ विशेष बातचीत में शो इत्ती सी खुशी और अपने अपने किरदार के बारे में बताया। उन्होंने कहा, मैं काफी समय से किसी ऐसे शो का इंतजार कर रही थी, जो मेरे दिल के करीब हो और अब मुझे ऐसा इत्ती सी खुशी के रूप में यह प्रोजेक्ट मिला है। सोनी सब के साथ यह मेरा पहला शो है। जब मुझे इस शो के बारे में पता चला तो और बाद में इसकी कहानी सुनी तो मैने इरादा किया कि यह शो करना हीं है। इस शो में ड्रामा तो है लेकिन सैड शो नहीं है। यह फैमिली ड्रामा शो है, जिसे दर्शक बेहद पसंद करने वाले हैं।
सुम्बुल तौकीर ने बताया सोनी चैनल के शो की स्टोरी काफी शानदार होती है। मैंने इससे पूर्व सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के शो काव्या में काम किया था और उसकी स्टोरी भी काफी अच्छी थी। इत्ती सी खुशी में काम कर सच में बहुत खुशी महसूस हो रही है।इस शो में मैंने एक ऐसा किरदार निभा रही हूं जो पहले कभी नहीं किया। इस शो के जरिए दर्शक मुझे एक नए अंदाज़ में देख पाएंगे।मैं ‘इत्ती सी खुशी' का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं और अन्विता की कहानी को जीवन देने का मौका पाकर खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं।
सुम्बुल तौकीर ने बताया, 'अन्विता का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत ही खूबसूरत अनुभव रहा है। वह एक ऐसी लड़की है, जो अपने पूरे परिवार को एक साथ जोड़े रखती है। वह बिना कुछ कहे, चुपचाप हर जिम्मेदारी को प्यार और मजबूती के साथ निभाती है। उसे अपने दर्द में भी ताकत मिलती है और मुश्किल समय में भी वह शांति और सम्मान बनाए रखती है। हमें शूटिंग में जितना मजा आ रहा है, उतना ही मजा दर्शकों को देखने में आएगा। हर किरदार में कुछ अलग है और यही शो को खास बनाता है।अन्विता दिवेकर कोई सामान्य टेलीविजन किरदार नहीं है। वह अपनी पांच छोटे भाई-बहनों के लिए मां बन चुकी है और उसकी प्रेरणा है उसका प्रेम और जिम्मेदारी का गहरा भाव।अन्विता की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है, और मुझे उम्मीद है कि लोग उससे वैसे ही जुड़ेंगे जैसे मैं जुड़ी हूं।
रोज़ ऑडियो विज़ुअल्स द्वारा निर्मित इत्ती सी खुशी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित सीरीज़ ‘शेमलेस’ का भारतीय रूपांतरण है, जिसे मूल रूप से कंपनी पिक्चर्स और यूके लेखक पॉल एबट ने विकसित किया था, और ऑल3मीडिया इंटरनेशनल के सहयोग से तैयार किया गया था। यह शो यूके के चैनल 4 पर एक कल्ट फेवरेट बन गया था और बाफ्टा टीवी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ सहित कई पुरस्कार जीते थे। इसके अमेरिकी संस्करण ने भी कई प्राइमटाइम एमी नामांकन प्राप्त किए और चार पुरस्कार जीते। ब्रिटेन और अमेरिका में बने दोनों ही रूपांतरणों में इसके कलाकार बेजोड़ और प्रतिभाशाली रहे हैं। यह शो 18 अगस्त से सोनी सब पर शुरू होगा।