
फतेहगढ़ साहिब
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल जंगल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पंजाब के खन्ना और फतेहगढ़ के दो जवान शहीद हो गए। दोनों जवानों के पार्थिव शरीर रविवार को उनके गांव लाए गए। फतेहगढ़ साहिब निवासी 26 वर्षीय हरमिंदर सिंह का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। शहीद हरमिंदर सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बदीनपुर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर एक सैन्य टुकड़ी ने शहीद को सलामी दी और अंतिम संस्कार के अवसर पर शहीद के पिता ने शहीद हरमिंदर सिंह को मुखाग्नि दी। परिवार ने अपने जवान बेटे को श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर सभी की आंखें नम थीं।
मृतक हरमिंदर सिंह का पार्थिव शरीर घर लाने के बाद सेना की टुकड़ी ने परिजनों को अंतिम दर्शन करवाने के बाद सेना की टुकड़ी ने शहीद को सलामी दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में सेना के जवान, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और इलाके के लोग परिवार के पास पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से डी.एस.पी. अमलोह गुरदीप सिंह, शिरोमणि अकाली दल की ओर से गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना, भारतीय जनता पार्टी की ओर से संदीप सिंह बल, आम आदमी पार्टी की ओर से गुरप्रीत सिंह जी.पी और सिविल प्रशासन की ओर से एस.डी.एम. अमलोह ने शहीद हरमिंदर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।